डीएनए हिंदी: अहमदाबाद में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप 2023 का फाइनल खेला जाने वाला है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में से किसी को भी खेलने का मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि अहमदाबाद की पिच स्पिनरों को मदद पहुंचाएगी. ऐसे में आर अश्विन को खिलाने पर विचार किया जा सकता है. इस पर रोहित ने कहा कि अभी हमने प्लेइंग-XI डिसाइड नहीं किया है. जिससे फाइनल में अश्विन के खेलने पर मुहर लगती दिख रही है.
यह भी पढ़ें: शमी के खौफ से डरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, फाइनल में सबसे बड़ा खतरा बताया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे अश्विन
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ अपना वर्ल्डकप अभियान शुरू किया था. चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में स्पिनिंग ट्रैक को देखते हुए तीसरे स्पिनर के रूप में अश्विन को खिलाया गया था. उन्होंने 34 रन देकर एक चटकाया था. हालांकि उसके बाद से अश्विन को दोबारा प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला. इसके पीछे की बड़ी वजह रही कि तेज गेंदबाज कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
रोहित ने की शमी की तारीफ
मोहम्मद शमी वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं. बता दें कि वह भारत के पहले 4 मैचों में प्लेइंग-XI से बाहर रहे थे. मौका मिलने के बाद से शमी ने अपनी गेंदों से आग उगला है. उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाकर भारत को वर्ल्डकप फाइनल का टिकट दिलाया था. रोहित ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, "पहले कुछ मैचों में बाहर रहना शमी के लिए काफी मुश्किल था. लेकिन वह सिराज और बाकी गेंदबाजों की मदद कर रहे थे. हमने उनसे इस बारे में बात की थी. वह अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं."
'मेरे लिए सबसे बड़ा पल'
रोहित से जब पूछा गया कि यह आपके लिए और टीम के लिए कितना बड़ा मौका है, तो उन्होंने कहा, "नि:संदेह यह बड़ा मौका है. क्योंकि आप जितना भी मेहनत करते हो और सपने देखते हो इसी चीज के लिए देखते हो. कल वह दिन हमारे सामने होगा. हालांकि खिलाड़ियों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. फाइनल खेलने का मौका आपको हर बार नहीं मिलता है. और मेरे लिए यह सबसे बड़ा इवेंट है. मैं ODI वर्ल्डकप देखते बड़ा हुआ हुआ हूं. यह मेरे लिए सबसे बड़ा पल है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.