खिताब जीतने के बाद इस वजह से Rohit Sharma ने खाई थी बारबाडोस की पिच की मिट्टी, कप्तान ने किया खुलासा

मोहम्मद साबिर | Updated:Jul 03, 2024, 04:42 PM IST

रोहित शर्मा, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बारबाडोस की पिच की मिठ्ठी खाई थी और अब कप्तान ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. वहीं इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस की पिच की मिठ्ठी खाई थी, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है. वहीं अब कप्तान ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया है और साथ ही मिठ्ठी खाने की असल वजह भी बताई है. आइए जानते हैं कि भारतीय कप्तान ने किया कहा है. 

कप्तान ने मिठ्ठी खाने को लेकर किया खुलासा

रोहित शर्मा ने कहा, "जब हम जीत गए और फिर मैं पिच पर गया. उस पिच पर जिसने हमें जीत दिलाई और हमें ट्रॉफी दी. मैं इस पिच और मैदान को हमेशा याद रखूंगा. हालांकि उस पिच का एक छोटा टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था. वो पल बहुत खास था और बारबाडोस वो जगह बन गई है, जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए और इसी वजह से मैं उस पिच का कुछ हिस्सा अपने पास रखना चाहता था."

उन्होंने आगे कहा, "जीत के बाद हमने एक अच्छा समय बिताया. हमने सुबह तक खूब मस्ती की. मैं ठीक से सो भी नहीं पाया. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. हालांकि मैं वापस जाकर बहुत सो सकता हूं. मैं इस पल को अच्छे से जीना चहता था. हर पल, हर मिनट और हर संकेड मैं सभी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा."

💬💬 𝙄𝙩 𝙝𝙖𝙨𝙣'𝙩 𝙨𝙪𝙣𝙠 𝙞𝙣 𝙮𝙚𝙩

The celebrations, the winning gesture and what it all means 🏆

Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph 👌👌 - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij

— BCCI (@BCCI) July 2, 2024

जीत के बाद टी20 से लिया संन्यास

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 ट्रॉफी दिलाई. हालांकि उसके बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. इसके बाद लाखों लोगों के दिन भी टूट गए. लेकिन ट्रॉफी के साथ-साथ रोहित ने टी20 से अलविदा लिया है. जबकि अब रोहित शर्मा अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस करेंगे.


यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, पाकिस्तान का खिलाड़ी भी शामिल!


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

rohit sharma ICC T20 World Cup 2024 Indian Cricket Team IND vs SA Final Barbados Pitch Report