डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते ही एक इतिहास रच देंगे. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने 100वां मुकाबला खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा के भारत के लिए बतौर कप्तान काफी प्रभावशाली रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड मुकाबला, जानें कैसा है पिच का मिजाज
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 29 अक्टूबर यानी आज इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बतौर कप्तान अपना 100वां मुकाबला खेलेंगे. इसके साथ ही भारत के लिए बतौर कप्तान 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. रोहित ने कप्तान को रूप में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.
ऐसा है रोहित का जीत प्रतिशत
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में 100वीं बार टीम इंडिया की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे. रोहित ने तीनों फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट में काफी शानदार कप्तानी की है. रोहित ने टी20 में कुल 51 बार कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 39 बार मुकाबले जीते हैं और 12 मैचों में हार मिली है. रोहित का टी20 में जीत प्रतिशत 76.47% का है. वहीं वनडे की बात करें तो हिटमैन ने 38 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान कप्तान 28 मैच जीते और 9 मैच हारे हैं. जबकि एक बेनतीजा भी रहा है. वनडे में रोहित का जीत प्रतिशत 73.68% का है.
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कप्तानी नहीं की है. उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में की कप्तानी की है. इस दौरान रोहित 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 में हार और 2 मैच ड्रा रहे हैं. टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान का जीत प्रतिशत 71.42 का है. रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार है, क्योंकि कप्तान का टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में 70 से अधिक जीत प्रतिशत है. वहीं रोहित अब अपने 100वें कप्तानी वाले मैच को जीतना चाहेंगे.
फॉर्मेट |
मैच खेले |
जीत |
हार |
ड्रा और बेनतीजे |
जीत% |
टी20 |
51 |
39 |
12 |
0 |
76.47% |
वनडे |
38 |
28 |
9 |
1 |
73.68% |
टेस्ट |
9 |
5 |
2 |
2 |
71.42% |
Total |
99 |
72 |
23 |
3 |
73.85% |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.