Rohit Sharma 100: दिल्ली में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, तूफानी शतक ठोक तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2023, 08:33 PM IST

rohti sharma 100 in world cup 2023 ind vs afg highlights ishan kishan naveen ul haq virat kohli

Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अभी तक 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप 2023 के दूसरे मुकाबले में शतक जड़ दिया है. 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अब तक रोहित और ईशान ने धमाकेदार शुरुआत दी है. ईशान जहां शुरुआत में संभलकर खेलते नजर आए तो दूसरी ओर रोहित ने चौके छक्कों में डील की और अपना शतक पूरा कर लिया. रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में 12 चौके और 4 बेहतरीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. आपको बता दें कि पिछले संस्करण में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए थे. ऐसे में इस बार रोहित ने दूसरे मैच में ही शतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट और कौन है रनों का बादशाह

भारत की ओर से रोहित शर्मा वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था. सचिन ने 1999 में केन्या के खिलाफ 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 पारियों में वर्ल्ड कप में 7वां शतक जड़ा है. 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने शुरुआत से अलग अंदाज में बल्लेबाजी की. रोहित तूफानी पारी खेलने लगे तो ईशान ने एक छोर संभाल कर रखा और समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की. भारत ने 17 ओवर में 140 रन बना लिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए. 

अफगानी कप्तान ने खेली 80 रन की शानदार पारी

इससे पहले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 272 रन बनाए. शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए. 

बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज अच्छी शुरुआत की लेकिन बुमराह ने जदरान को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया. हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर में गुरबाज को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. अगले ओवर में  शार्दुल ने रहमत शाह को LBW कर दिया. जिससे अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन से तीन विकेट पर 63 रन हो गया. इसके बाद शाहिदी और ओमरजई ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अगले कुछ ओवर में रक्षात्मक नीति अपनाई. हार्दिक ने 35वें ओवर में भारत को चौथी सफलता दिलाई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और 272 पर रोक दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.