डीएनए हिंदी: बीसीसीआई (Board Of Cricket Control In India) के अध्यक्ष पद से वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की 18 अक्टुबर को बिदाई हो जाएगी. नए बोर्ड अध्यक्ष (New BCCI President) को लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व चीफ सेलेक्टर ही मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई इलेक्शंस में गांगुली हिस्सा नहीं लेंगे. क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन पदक के लिए चुनाव लड़ेंगे. गांगुली आईसीसी चेयरमैन के रूप में भारत का प्रतिनिधत्व करते दिखेंगे. आईसीसी चेयरमैन पद के लिए भी चुनाव इस साल के अंत में ही होने हैं.
भारत को एक और झटका, दीपक चाहर चोटिल, मुकेश और चेतन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली की जगह अब अगले बीसीसीआई अध्यक्ष पूर्व भारतीट क्रिकेटर और चीफ सेलेक्टर रोजर बिन्नी (Rojer Binny) बन सकते हैं. बिन्नी का नाम फेवरेट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई थी और इसी में ये फैसला हुआ है कि गांगुली को अगला चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को ट्रोल किया जाने लगा. आपको बता दें कि रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे तो स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) को भारतीट टीम में जगह मिली थी.
अब फैंस का मानना है कि अगर रोजर बिन्नी BCCI के अध्यक्ष पर बैठते हैं तो स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं और वह तीनों फॉर्मेट खेलते नजर आ सकते हैं. भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-आध मैच छोड़कर कभी भी प्रभावित नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.