WPL 2023: आरसीबी ने बड़े खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2023, 05:05 PM IST

Smriti Mandhana WPL

डब्ल्यूपीएल 2023 में सितारों से सजी आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थीं. मैनेजमेंट ने कड़ा कदम उठाते हुए कई बड़े नामों को रिटेन नहीं किया है.

डीएनए हिंदी: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने अपने पहले पांच मुकाबले गंवा दिए थे. टूर्नामेंट से पहले हुई नीलामी में आरसीबी ने जमकर पैसे खर्च किए थे, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिला था. आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा था. यह डब्ल्यूपीएल नीलामी की सबसे बड़ी बोली थी. मंधाना के अलावा आरसीबी ने रेणुका सिंह (1.5 करोड़), ऋचा घोष (1.9 करोड़) और एलिस पेरी (1.7 करोड़) को महंगे दामों में खरीदा था. सितारों से सजी टीम होने के बावजूद आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. लिहाजा उम्मीद की जा रही थी कि डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन से पहले इस टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए देखते हैं आरसीबी ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया किसे रिलीज.

यह भी पढ़ें: भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या हुए चोटिल, विराट कोहली ने पूरा किया ओवर

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आरसीबी ने बड़े स्टार्स पर भरोसा कायम रखा है. उन्होंने दूसरे सीजन से पहले 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन शामिल हैं. आरसीबी ने युवा श्रयंका पाटिल पर भी भरोसा जताया है.

ये बड़े खिलाड़ी गए बाहर

आरसीबी ने मेगन शूट, डैन वान निकर्क और एरिन बर्न्स जैसे बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. शूट पिछले सीजन आरसीबी के आठ मैचों में से सात में खेली थीं. उन्होंने 8.46 के इकॉनमी से सिर्फ चार विकेट लिए थे. वहीं वान निकर्क पूरे सीजन बेंच पर रही थीं. आरसीबी ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वे 3 करोड़ 35 लाख के पर्स के साथ इन स्लॉट्स को भरने के लिए नीलामी में जाएंगे.

आरसीबी का स्क्वॉड: आशा शोभना, दिशा कसट, एलिस  पेरी, हेदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका अहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन

रिलीज किए गए खिलाड़ी: डैन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल झांझड़, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

WPL 2024 RCB Squad for WPL 2024 smriti mandhana RCB WPL 2024 Auction