क्रिकेट की दुनिया में आ गया एक और नया फॉर्मेट, जानें कैसे चुना जाएगा विजेता और लीग के नियम

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 20, 2022, 11:12 PM IST

Rules of the Hundred

नए क्रिकेट फॉर्मेट में नियम ज्यादातर समान है लेकिन कम गेंद होने की वजह से इसमें गेंदबाजी करने और छोर बदलने के नियमों में कुछ बदवाल किए गए हैं.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है. इसी देश से क्रिकेट की शुरुआत हुई और अब इसी देश ने एक नया फॉर्मेट शुरू किया है. हालांकि ICC अभी इस फॉर्मेट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने के मूड में नहीं है. 2020 में शुरू हुए द हंड्रेड क्रिकेट में 8 टीमें खेल रही हैं. इंग्लैंड क्रिकेट ने टेस्ट प्लेयर्स को भी इसमें शामिल करने का एक नियम बनाया है. इस लीग में हर एक टीम को कम से कम एक इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. 

Neeraj Chopra के लिए नहीं है अच्छी खबर, इस वजह से अब पूरे सीजन से हुए बाहर

चलिए जानते हैं क्या हैं इसके नियम और कैसे खेला जाता है ये नया क्रिकेट.

टी20 की तरह इस खेल में 120 नहीं बल्कि 100 गेंद एक पारी में फेंकी जाती है. प्रत्येक गेंदबाद लगातार 5 या 10 गेंद कर सकता है लेकिनव पूरे मुकाबले में वो सिर्फ 20 गेंद डाल सकता है. टी20 मैच को खत्म होने में 4 घंटे लग जाते हैं लेकिन द हंड्रेड सिर्फ 2.30 घंटे में खत्म हो जाता है. 

इसी तरह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 100 गेंद खेलना होता है और जो टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है उसे विजेता घोषित किया जाता है. प्रत्येक टीम के लिए 25 गेंदों का पावरप्ले प्रत्येक पारी की शुरुआत में होता है जिसका अर्थ है कि पावरप्ले के दौरान शुरुआती 30-यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर बाहर रह सकते हैं. 

Ind vs Zim 2nd ODI: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, तस्वीरों में देखें मैच के खास पल

क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में जहां 6 लीगल डीलिवरी के बाद बल्लेबाजों को अपनी छोर बदलनी होती है. द हंड्रेड में ऐसा 10 गेंद के बाद होता है. हालांकि गेंदबाज 5 गेंद फेंक कर दूसरे छोर से गेंदबाजी कर सकता है. इस दौरान यहां 2.5 मिनट का दोनों पारियों में स्ट्रेटजिक टाइम भी मिलता है. 

The Hundred में खेलने वाली टीमों के नाम

  • बर्मिंघम फोनिक्स
  •  
  • लंदन स्पिरिट
  •  
  • मैनचेस्टर ओरिजिनल्स
  •  
  • उत्तरी सुपरचार्जर
  •  
  • ओवल इंविंसिवल
  •  
  • साउदर्न ब्रेव
  •  
  • ट्रेंट रॉकेट्स
  •  
  • वेल्श फायर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.