डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत (S Sreesanth) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2007 टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में श्रीसंत ही थे जिसने पाकिस्तान (IND vs PAK) को जीतते जीतते हार का स्वाद चखा दिया था. जब भी श्रीसंत का नाम आता है भारतीय क्रिकेट फैंस की आखों में आज भी वो दृश्य ताजा हो जाता है जब उन्होंने जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मिसबाह उल हक (Misbah Ul Haq) का कैच लपका था. श्रीसंत का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है. अपनी तेज गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत का पूरा करियर फिक्सिंग के दाग के कारण खत्म हो गया था.
इस महान गेंदबाज के आगे हिल भी नहीं सके थे Shubman Gill, वीडियो में देखें कैसे उड़े थे तीनों डंडे
आईपीएल 2013 में श्रीसंत पर ये आरोप लगा की उन्होंने मैच फिक्सिंग की है. उसके बाद से श्रीसंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह खत्म हो गया. कुछ साल पहले बीसीसीई ने उन पर से बैन हटाया लेकिन तब तब श्रींसत की रफ्तार के साथ धार भी गायब हो चुकी थी. भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और सिर्फ 10 टी20 मुकाबले खेलने वाले श्रीसंत का करियर विवादों में घिरने से पहले काफी उज्ज्वल रहा है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट में धमाल हो या टी20 वर्ल्डकप 2007 में पाकिस्तान को दो बार शिक्सत देने में उनका योगदान.
फिक्सिंग ने खत्म किया श्रीसंत का क्रिकेट करियर
फिक्सिंग ने भले ही श्रीसंत को क्रिकेट करियर खत्म कर दिया हो लेकिन उनकी भारतीय क्रिकेट के लिए योगदान अविश्वसनीय है. श्रीसंत वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान को एक ही वर्ल्डकप में दो बार हार का स्वाद चखाया था. दो बार के विश्व चैंपियन इस खिलाड़ी ने 2007 टी20 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी को रनआउट कर मैच टाई कराया था और पिर बॉलआउट में भारत ने मैच अपने नाम कर ली थी.
ZIM vs WI 1st Test: ब्रैथवेट और चंद्रपॉल का बुलावायो में धमाका, 2 दिन में 1 भी विकेट हासिल नहीं कर सकी जिम्बाब्वे
फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक भारत से मैच को दूर ले जा रहे थे, तभी जोगिंदर शर्मा की एक गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने वहा में शॉट खेली और इस बार भी नीचे श्रीसंत थे जिन्होंने कोई गलती नहीं की और भारत वर्ल्डकप जीत गया. 2 अप्रैल 2011 भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 सालों के बाद वनडे वर्ल्डकप जीता. उस मैच में भी श्रीसंत खेल रहे थे और वही उनका आखिरी वनडे मैच रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.