SA vs AUS: छोटे फॉर्मेट के सबसे धाकड़ क्रिकेटर आज डरबन में होंगे आमने सामने, जानें पिच का हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 30, 2023, 05:29 PM IST

sa vs aus 1st t20 pitch report Kingsmead Durban pitch analysis south africa vs australia pitch stats

Australia tour of South Africa 2023: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया आज डरबन में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में दुनिया के सबसे धाकड़ टी20 फॉर्मेट के क्रिकेटर मैदान पर उतरेंगे. साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है तो मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान बनाए गए हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम तेज रफ्तान की गेंद भी दिखेगी और तेज तर्रार शॉट भी देखने को मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप के पहले मैच से बाहर हुआ यह स्टार भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्या है नाम   

डरबन की पिच वैसे तो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन शुरुआती ओवर में संभलकर खेलने के बाद बल्लेबाज इसी पिच पर धमाल मचा सकते हैं. यहां अब तक 19 टी20 मुकाबलों में 10 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. 7 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 146 रन का है तो दूसरी पारी में 131 रन बन पाते हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. जब इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन डाले थे. इसी मैदान पर युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे. 

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी , डोनावोन फरेरा, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Durban Pitch Report SA vs AUS T20 2023 mitchell marsh Aiden Markram SA vs AUS T20