SA vs BAN: सिडनी में बरपा नोर्किया का कहर, बांग्लादेश के शेर सिर्फ 101 रन पर हुए ढेर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 27, 2022, 06:23 PM IST

SA vs BAN Anrich nortje

SA vs BAN T20 World Cup 2022: सिडनी में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले एनरिक नोर्किया ने अपने टी20 करियर की बेस्ट गेंदबाजी की.

डीएनए हिंदी: राइली रूसो के शतक और एनरिक नोर्किया (Anrich Norjte) के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्डकप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को 104 रन से हराया. राइली रूसो ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली तो क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद में 63 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए. इस मैच में नोर्किया ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर चार विकेट झटके. 

T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी. जीत के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों सौम्या सरकार (15) और नजमुल हुसैन (9) ने पहले दो ओवर में 26 रन बनाए, जिसमें कगिसो रबाडा के पहले ओवर में 17 रन शामिल थे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने रबाडा को हटाकर नोर्किया को गेंद सौंपी जिन्होंने आते ही बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (1) को नोर्किया ने LBW किया. अफीफ हुसैन को रबाडा ने पवेलियन भेजा. मेहदी हसन को एडेन मार्करम ने आउट किया. इसके बाद से बांग्लादेश के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और पूरी टीम 101 रन पर ही ढेर हो गई. 

IND vs NED T20: सूर्या के छक्का लगाते ही किंग कोहली ने खड़े कर दिए हाथ, देखें जय-वीरू वाली तस्वीरें

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान तेंबा बावुमा सिर्फ दो रन बनाने के बाद तास्किन अहमद का शिकार हो गए. राइली रूसो और डी कॉक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. दोनों ने तास्किन के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन जुटाए. रूसो ने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि  डी कॉक ने भी छक्के के साथ 50 रन के आंकड़े को पार किया. डी कॉक 15वें ओवर में अफीफ हुसैन की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे. ट्रिस्टन स्टब्स भी 7 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने. रूसो ने शाकिब की गेंद पर एक रन के साथ लगातार दूसरा शतक पूरा किया और फिर इस स्पिनर पर छक्का भी जड़ा. वह शाकिब के 19वें ओवर में लिटन दास को कैच देकर पवेलियन लौटे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Anrich Nortje sa vs ban T20 World Cup icc t20 world cup 2022 latest cricket news