SA vs BAN Head to Head: क्या अफ्रीका को हराकर बांग्लादेश करेगी बड़ा उलटफेर? जानें वनडे में किसका पलड़ा भारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2023, 02:45 PM IST

sa vs ban head to head world cup south africa vs bangladesh live streaming

SA vs BAN Head to Head: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 23 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. अफ्रीका अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. जबकि बांग्लादेश अपना पिछला मैच हारकर आ रही है. अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती है. चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के वनडे रिकॉर्ड्स कैसे है और किस टीम का पलड़ा भारी है. 

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने की रिपोर्टर की बोलती बंद, दिए तीखे जवाब

साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शुरुआत काफी शानदार रही है. टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी है और सभी टीम को अफ्रीका ने 100 से ऊपर रनों हराया है. हालांकि टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की बात करें तो, टीम ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था और उसके बाद से लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीका और बांग्लादेश मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती हैं. 

किस टीम का पलड़ा भारी

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अफ्रीका ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 6 मैच हारी है. बांग्लादेश ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों को देखने के बाद अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब देखना यह है कि अफ्रीका अपना दबदबा कायम रखती है या बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर करती है. 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.