SA vs BAN Pitch Report: क्या बांग्लादेश देगी साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर? जानें पिच का मिजाज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2023, 02:44 PM IST

sa vs ban world cup 2023 wankhede stadium mumbai pitch report south africa vs bangladesh live streaming
 

SA vs BAN Pitch Report: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ्रीका ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और जीत हासिल की थी. बांग्लादेश अपना पिछला मैच हारकर आ रही है. मुंबई में अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं कि मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा?

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर नंबर बन बना भारत, देखें दूसरी टीमों की स्थिति

वानखाड़े की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखाड़े क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों को बोलबाला रहता है. यहां की बाउंड्री भी छोटी है और इस वजह से यह मैच काफी हाई स्कोरिंग होनी की पूरी उम्मीद है. इस मैदान का औसत स्कोर 240 रनों का है. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. 

हालांकि अफ्रीका ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए थे. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम महज 170 रनों पर ही सिमट गई थी. 

कैसे हैं वानखेड़े स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 24 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. यहां टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. हालांकि वानखेड़े में स्टेडियम रनों की बरसात होती है और इस मैच में ऐसा देखने को मिल सकता है. 

अंक तालिका में कहां है अफ्रीका और बांग्लादेश

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने अपने शुरुआत 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. बांग्लादेश की बात करे तो टीम ने अपने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना किया है. इस के साथ टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.