डीएनए हिंदी: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 408 रन बनाकर 163 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स 13 के स्कोर पर ही ढेर हो गए. इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम सिर्फ 131 रन पर ही पवेलियन लौट गई.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के दो गेंदबाजों ने तहस नहस कर दी ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप
डीन एल्गर के शतक और मार्को यानसन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद नांद्रे बर्गर की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल की. मेजबान टीम ने भारत को पारी और 32 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में बर्गर, यानसन और कागिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का उसका सपना भी टूट गया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 76 रन रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके, एक छक्का लगाया. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.
9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
विराट के अलावा शुभमन गिल 26 रन बनाकर ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज एल्गर के 185 रन और करियर की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले यानसन के नाबाद 84 रन की बदौलत पहली पारी में 408 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की गति, उछाल और मूवमेंट के सामने बेबस नजर आए. रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा को 0 पर बोल्ड कर दिया. रोहित को गेंद के टप्पा खाकर अंदर आने की उम्मीद थी लेकिन यह बाहर की ओर मूव हो गई. यशस्वी जायसवाल विकेटकीपर काइल वेरिने को कैच दे बैठे.
विराट को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ
गिल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यानसन की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए. कोहली अच्छी लय में नजर आए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. श्रेयस अय्यर चाय के बाद दूसरे ही ओवर में यानसन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. कोहली ने जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले राहुल भी चार रन बनाने के बाद बर्गर की गेंद पर दूसरी स्लिप में ऐडन मार्कराम को कैच दे बैठे. अगली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने गली में डेविड बेडिंघम को कैच थमाया जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 96 रन हो गया.
ये भी पढ़ें: बाउंड्री लाइन पर डांस करने लगे हसन अली, MCG के दर्शकों ने उतारी नकल, देखें मजेदार वीडियो
कोहली ने बर्गर पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल ठाकुर दो रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर गली में बेडिंगहम को कैच दे बैठे. जसप्रीत बुमराह कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जबकि बर्गर ने मोहम्मद सिराज को विकेट के पीछे कैच कराया. रबाडा ने यानसन की गेंद पर लांग ऑन पर कोहली का शानदार कैच लपकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.