डीएनए हिंदी: भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पहले स्पैल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आखिरी टेस्ट के पहले दिन दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. सिराज ने नौ ओवर में तीन मेडन औवर डाले और 15 रन देकर छह विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने आठ ओवर में एक मेडन और 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर की गेंदबाजी की और बिना रन दिए दो विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. काइल वेरेन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: पाक बल्लेबाजों के पास नहीं है कमिंस का तोड़, एक सीरीज में तीसरी बार खोला पंजा
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एल्गर को मोहम्मद सिराज ने 4 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड मार दिया. इससे पहले उन्होंने एडेन मार्करम को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया था. टॉनी डिजॉर्जी को सिराज ने विकेट के पीछे कैच कराया और 15 के स्कोर पर चार विकेट चटका दिए. जॉर्जी के पहले ट्रिस्टन स्टब्स को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. बेडिघंम को सिरा ने 12 के स्कोर पर पवेलियन भेजा और 34 रन पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को आउट कर दिया.
भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
इसके बाद सिराज ने काइल वेरेन को आउट किया और साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर आउट होने पर मजबूर कर दिया. पिछले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने वाले मार्को यानसन को सिराज ने खाता भी नहीं खोलने दिया. मुकेश कुमार ने केशव महाराज और कगिसो रबाडा को आउट किया तो बुमराह ने नांद्रे बर्गर को पवेलियन की राह दिखाई. साउथ अफ्रीका का यह टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. इससे पहले मुंबई में 2021 में प्रोटियाज टीम 62 रन पर ढेर हो गई थी. 2015 में नागपुर में अफ्रीकी टीम 79 रन पर ऑलआउट हुई थी.
केपटाउन में भारतीय गेंदबाजों का इतिहास
केपटाउन में साउथ अफ्रीका का यह तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 रन पर प्रोटियाज टीम ढेर हो गई थी. 2005 में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका 54 रन पर आउट हो गई थी. आज भारत के खिलाफ यह टीम सिर्फ 55 रन पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में 5 विकेट हॉल लेने वाले मोहम्मद सिराज पहले गेंदबाज नहीं है. 2011 में श्रीसंत ने यह कारनामा किया था. 2011 में हरभजन सिंह ने भी 5 विकेट हॉल पूरा किया तो 2022 में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल पूरा किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.