डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA Vs Ned ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विलामोरे में शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है. बता दें कि 2021 में ही इस सीरीज को होना था लेकिन कोविड की वजह से दो मैच नहीं हो सके. इसके बाद सीरीज के बचे हुए दो मैच अब हो रहे हैं जिसमें दूसरे वनडे में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज जीतनी जरूरी है क्योंकि तभी उनकी वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री हो पाएगी.
गेंदबाज और बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले तो शानदार प्रदर्शन किया और डच टीम को 189 रनों पर ही रोक दिया. नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह ने 45 और तेजा निदामानुरु ने 48 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. सिसांडा मगाला को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने 8 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर में धोनी ने शानदार 6 के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की भी झड़ी, देखें कैप्टन कूल का कमाल
तेंबा बावुमा ने खेली कप्तानी पारी
तेंबा बावुमा ने इस अहम मुकाबले में शानदार 90 रनों की पारी खेली और नॉट आउट रहे. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक साउथ अफ्रीका ने क्वालिफाई नहीं किया है. ऐसे में उनके लिए नीदरलैंड्स के साथ सीरीज के दोनों मैच जीतना जरूरी है. यही वजह है कि साउथ अफ्रीक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मजबूत टीम उतारी है और एडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक जैसे खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए नहीं आए हैं. ये सभी खिलाड़ी इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: पहले ही मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी अंदाज देख फैंस बोले, 'धोनी के हीरो ने दिल खुश कर दिया'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.