डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला 17 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना है. इससे पहले नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2022 में अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऐसे में इस बार भी टीम ऐसा कुछ कर सकती है. हालांकि अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला हैं. चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड कैसा है और किस टीम का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की होगी वापसी, जानें इससे पहले खेलों के महाकुंभ में कब शामिल था ये खेल
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है. जबकि नीदरलैंड्स अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. हालांकि इस मुकाबले में नीदरलैंड्स जीत हासिल करके बड़ा उलटफेर कर सकती है. लेकिन टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी. क्योंकि अफ्रीका के सभी खिलाड़ी गेंदबाज और बल्लेबाज एक शानदार लय में हैं.
किस टीम का पलड़ा भारत
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अफ्रीका ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनीतजा रहा है. वहीं नीदरलैंड्स वनडे क्रिकेट में अब तक अफ्रीका को मैच भी नहीं हरा पाई है, लेकिन इस बार टीम ऐसा कर सकती है. इन आंकड़ों को देखने के बाद अफ्रीका का पलड़ा भारी है. अब देखना यह है कि अफ्रीका एक आसान जीत दर्ज करता है या नीदरलैंड्स एक बड़ा उलटफेर करती है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर