SA vs NED: रबाडा और यानसन का धर्मशाला में आया तूफान, नीदरलैंड्स की आधी टीम को 85 पर भेजा पवेलियन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2023, 07:32 PM IST

sa vs ned live cricket score cwc 2023 kagiso rabada marco jansen destroyed netherlands batting world cup 2023

South Africa vs Netherlands Highlights: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 के 15वें मुकाबले में प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी हो गया है.

डीएनए हिंदी: धर्मशाला में वनडे वर्ल्डकप 2023 के 15वें मकाबले में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें आमने सामने हैं. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में नीदरलैंड्स पर शिकंजा कस लिया है. प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 7वें ओवर में कगिसो रबाडा ने विक्रमजीत सिंह को पवेलियन की राह दिखाकर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. 50 रन तक पहुंचते पहुंचने नीदरैंड्स के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान मार्को यानसन और कोट्जी ने एक एक विकेट हासिल किए तो राबाडा ने बास डी लीडे को आउट कर दूसरा सफलता हासिल की.  

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद गुरबाज ने की ऐसी हरकत, अब आईसीसी ने सुना डाली ये सजा

नीदरलैंड्स ने अपना 5वां विकेट भी जल्दी गंवा दिया. 82 के स्कोर पर नीदलैंड्स अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी. तेजा निदामानुरू और कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स ने टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन 112 के स्कोर पर तेजा भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मार्को यानसन ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कप्तान ने एक छोर संभाल कर रखा और लोगान वान बिक के साथ छोटी से साझेदारी की. वान बीक के आउट होने के बाद वान डर मर्व ने कप्तान का साथ निभाया और टीम को 200 के पार पहुंचाया. 

स्कॉट इडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी

204 के स्कोर पर वान डर मर्व भी 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आर्यन दत्त ने कप्तान का अंत तक साथ दिया और टीम को 245 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दत्त ने 9 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन की पारी खेली. दूसरी ओर कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स 69 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने 43 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. 

रबाडा, यानसन और एनगिडी ने 2-2 विकेट चटकाए

साउथ अफ्रीका के लिए शुरुआत में किफायती रहने वाले रबाडा को आखिरी ओवर में काफी मार पड़ी. उन्होंने 9 ओवर में 56 रन दिए और दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा लुंगी एनगिडी ने 9 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो मार्को यानसन को भी दो सफलता मिली. जिराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को बी एक एक सफलता मिली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर  

SA vs NED world cup 2023 Marco Jansen kagiso rabada ICC Cricket World Cup 2023 South Africa vs Netherlands SA vs NED Updates