SA vs NED Match Highights: नीदरलैंड्स से हारकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर, भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल में टिकट पक्का? 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 06, 2022, 09:13 AM IST

sa vs ned world cup 2022

South Africa vs Netherlands T20 World Cup: वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका  को 13 रनों से हरा दिया है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स (SA Vs NED) ने 13 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है लेकिन अब पाकिस्तान के लिए भी उम्मीदें बरकरार हैं. पाकिस्तान अगर आज बांग्लादेश को हरा देता है तो दो और प्वाइंट्स के साथ वह प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.  

सेमीफाइनल के समीकरण अब इस तरह से है 
हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. प्रोटीज टीम की हार ने टीम इंडिया (Team India) की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी है. इस हार ने पाकिस्तान के लिए संभवानाएं खोल दी हैं. कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होना है. दोनों में से जो भी यह मैच जीतेगी उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के अभी 4-4 अंक हैं. 

यह भी पढ़ें: रेप आरोप के बाद सिडनी में अरेस्ट हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका  

158 रनों का लक्ष्य नहीं बचा सकी साउथ अफ्रीका की टीम 
मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 158 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. हालांकि इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अहम मुकाबले में पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई थी. नीदरलैंड्स की ओर से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ ही तेंबा बावुमा की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अगर बारिश के कारण धुल गया IND vs ZIM मैच तो कैसे होगी भारत की सेमीफाइनल में एंट्री

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.