आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में रविवार 15 जून को खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने पहले खेलते हुए सिर्फ 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम 114 रन बना सकी और 1 रन से जीती हुई बाजी गंवा दी. वहीं साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज में जीत का चौका लगा दिया है. टीम ने इस मैच से पहले ही सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन अब टीम ग्रुप डी में पहला स्थान अपने नाम कर लिया है. टीम ने अपनी घातक गेंदबाजी से 1 रन से मुकाबला जीत लिया है.
नेपाल को मिला था 116 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने नेपाल को सिर्फ 116 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन नेपाल इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और सिर्फ 1 रन से मुकाबला गंवा दिया. टीम को जीत के लिए आखिरी 1 गेंद पर 2 रन चाहिए, लेकिन बल्लेबाज एक रन दौड़ते हुए रनआउट हो गया. हालांकि टीम को इस हार से भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए वापसी कर सकती थी, लेकिन इस हार के बाद टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.
टीम ने 20 ओवरों में 114 रन बनाए और टीम के लिए कुशाल भुरटेल 13, आसिफ शेक 42, रोहित पौडेल 0, अनिल साह 27, दिपेंद्र सिंह 6, कुशल मल्ला 1, गुलसन झा 6 और सोमपाल कमी ने नाबाद 8 रन बनाए. टीम ने 1 रन से जीती हुई बाजी गंवा दिया है और अब टीम का वर्ल्ड कप का रास्ता भी खत्म हो गया है. लेकिन फिर भी टीम को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट तबरेज शम्सी ने लिए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और एडन मार्करम 1-1 विकेट लिया है. वहीं नेपाल के लिए कुशल भुरटेल ने 4 विकेट और दिपेंद्र सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए.
ऐसी रही पहली पारी
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स 43, क्विंटन डीकॉक 10, एडन मार्करम 14, हेनरिक क्लासेन 3, डेविड मिलर 7, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 27, मार्को जानसन 1 और कगिसो रबाडा ने 0 रन बनाए थे. टीम की ओर से बल्लेबाजी काफी निराशजनक हुई थी. लेकिन टीम ने गेंदबाजी में वापसी की और सिर्फ 115 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर लिया है.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर मैदान में नजर आएंगे डिविलियर्स-पोलार्ड समते ये दिग्गज, इस बड़ी लीग में ले सकते हैं हिस्सा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.