डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने वाले साउथ अफ्रीका अब वनडे में टक्कर देने के लिए तैयार है. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला (SA vs WI 1st ODI) 16 मार्च को भारतीय समयानुसार 4.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी तैयरियों को परखना चाहेंगी. दोनों टीमों ने वनडे वर्ल्डकप में कई सालों से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों के पास इस बार भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा. ऐसे में इस सीरीज में दोनों टीमें अपनी गलतियों को ढूंढकर उन्हें दूर करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? आज हो जाएगा फैसला
भारत में कहां और कैसे देखें लाइव
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला बफेलो पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के लाइव प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर आप मैच लाइव कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं. सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बवुमा (कप्तान), जेराल्ड कॉट्जी, क्विंटन डिकॉक, टॉनी डे जॉर्जी, बीजॉर्न फॉर्च्यून, डेविड मिलर, रीजा हेनरिक, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, सिसांदा मगाला, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एंडील फेलुकवायो, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, रयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डूसन और लिजाड विलियमम्स.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
साई होप (कप्तान), रॉवमेन पावेल, शामार ब्रुक्स, यानिक कैरी, केसी कार्टी, रॉस्टन चेज, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकिल होसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.