SA vs WI 1st ODI: अफ्रीकी गेंदबाज बरपाएंगे कहर या कैरेबियन बल्लेबाजों की आएगी आंधी? जानें कैसी है ईस्ट लंदन की पिच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 16, 2023, 12:47 PM IST

sa vs wi 1st odi pitch report buffalo park east london pitch analysis-south africa vs west indies 

SA vs WI 1st ODI Pitch Report: ईस्ट लंदन में साउथ अफ्रीका को आखिरी बार 1999 में वेस्टइंडीज ने हार मिली थी. तब से मेजबान टीम यहां अजेय है.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज (SA vs WI ODI Series 2023) की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला गुरुवार को ईस्ट लंदन में खेला जाएगा. ये मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाने वाला है वहां मेजबान टीम साल 1999 के बाद से कोई वनडे मैच  नहीं हारी है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि आखिरी बार जिस टीम ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी वो वेस्टइंडीज ही है. दोनों टीमें एक बार फिर से इस मैदान पर आमने सामने हैं. वेस्टइंडीज के टीम टेस्ट में हार का बदला वनडे में जीत के साथ शुरुआत कर लेना चाहेगी तो दूसरी ओर मेजबान टीम यहां जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की होगी वनडे में अग्नीपरीक्षा, आखिरी दौरे पर कंगारुओं को मिली थी शिकस्त

ईस्ट लंदन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 33 प्रतिशत मैच जीते हैं तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं. आखिरी 10 वनडे मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है और वेस्टइंडीज सिर्फ 3 मैच जीत सकी है. इस मैदान का औसत स्कोर 200 के आसपास का है. बांग्लादेश ने यहां 369 का हाई स्कोर बनाया है तो 122 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम ऑलआउट हो गई थी. तेज गेंदबाजों के लिए ये विकेट काफी मददगार है. दोनों टीमों में ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं. 

साउथ अफ्रीका की पूरी टीम

टेम्बा बवुमा (कप्तान), जेराल्ड कॉट्जी, क्विंटन डिकॉक, टॉनी डे जॉर्जी, बीजॉर्न फॉर्च्यून, रीजा हेनरिक, सिसांदा मगाला, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एंडील फेलुकवायो, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, रयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डूसन और लिजाड विलियमम्स. 

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

साई होप (कप्तान), रॉवमेन पावेल, शामार ब्रुक्स, यानिक कैरी, केसी कार्टी, रॉस्टन चेज, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकिल होसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.