SA Vs WI 1ST T20: एडन मार्करम की टीम करेगी हल्ला बोल या वेस्टइंडीज देगी जोर का झटका, भारत में यहां देखें लाइव मैच 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 25, 2023, 11:48 AM IST

SA Vs WI T20 Live Streaming 

SA Vs WI Live Streaming: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 को लेकर भारत में फैंस रोमांचित हैं. जानें टीवी या फोन पर कहां देख सकते हैं मैच.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 (SA Vs WI T20) सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलेंगे और इसलिए भारत में इस सीरीज को लेकर काफी रोमांच है. अगर आप घर बैठे इन मुकाबलों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है. टीवी के साथ आप फोन या लैपटॉप पर भी मैच देख सकते हैं. 

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA Vs WI T20) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला, शनिवार 25 मार्च को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: SA Vs WI: सेंचुरियन में वेस्टइंडीज करेगी हिसाब चुकता या साउथ अफ्रीका का दिखेगा दम, जानें कैसी है पिच

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.

SA Vs WI T20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. 

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज टीवी पर कहां देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज टीवी पर भी देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के स्टार स्पोर्ट्स1 (Star Sports Select 1), स्टार स्पोर्ट्स एचडी (Star Sports Select 1 HD) और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट (Star Sports First) पर इस मैच का टेलीकास्ट होगा.

यह भी पढ़ें: 'खत्म हो सकता है बुमराह का करियर', BCCI फिटनेस के लिए कर रहा ये कोशिश, पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट

SA Vs WI 1ST T20 Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं? 
भारत में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं. फैनकोड (FanCode) के साथ डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.