SA vs WI 1st Test: अफ्रीकी टीम की धमाकेदार शुरुआत पर वेस्टइंडीज ने फेरा पानी, 80 के भीतर चटकाए 7 विकेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 28, 2023, 11:08 PM IST

sa vs wi 1st test day 1 highlights south africa vs west indies aiden markram hundred alzarri joseph 

South Africa vs West Indies 1st Test Day 1: मार्करम के शतक की बदौल दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन 8 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं.

डीएनए हिंदी: सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच (SA vs WI 1st Test) के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 314 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम ने 115 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट मैचों में छठा शतक है. प्रोटियाज टीम के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर (Dean Elger) और मार्करम ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और बिना विकेट खोए 100 रन जोड़ दिए. दोनों ने 141 रन की साझेदारी की लेकिन बाद में वेस्टइंडीज की गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया. 

Jasprit Bumrah: IPL 2023 और WTC Final ही नहीं, जसप्रीत बुमराह इतने टाइम तक रहेंगे टीम इंडिया से दूर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मार्करम ने अपने सलामी जोड़ीदार और पूर्व कप्तान डीन एल्गर (71) के साथ पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. कप्तान तेंबा बावुमा खाता भी नहीं खोल सके. मार्करम की पारी का अंत वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने किया. उन्होंने मार्करम को बोल्ड किया जिन्होंने अपनी पारी में 174 गेंदों का सामना करके 18 चौके लगाए.

80 के भीतर गंवाए आखिरी 7 विकेट

जोसेफ ने अभी तक 60 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मार्को यानसन 17 और गेराल्ड कोएट्जी 11 रन बनाकर खेल रहे थे. केमार रोच ने 65 रन देकर 1, काइल मेयर्स ने 23 रन देकर 1 और शैनन गेब्रियल ने 12 रन देकर 1,  जेसन होल्डर ने 64 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका के ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सका और आखिरी 6 विकेट उन्होंने 80 रन के भीतर गंवा दिए. साउथ अफ्रीका ने 220 के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था और 300 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.