SA vs WI 1st Test: Temba Bavuma ने बनाया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जानने से डरेगा क्रिकेट की दुनिया का हर कप्तान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2023, 12:44 PM IST

sa vs wi 1st test temba bavuma becomes first south african captain to register duck in both inning

South Africa vs West Indies 2023: सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा खाता भी नहीं खोल सके.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट (SA vs WI 1st Test) के दूसरे दिन प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह एक मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट होने वाले साउथ अफ्रीका के पहले कप्तान बन गए. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट (SA vs WI 1st Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्रोटियाज टीम ने 49 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें दो बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकी और कीगन पिटरसन 7 रन बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें: डेविड मलान के शतक ने बांग्लादेश से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीता इंग्लैंड

पहली पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने दूसरी पारी में 4 में से दो विकेट चटकाए हैं. उन्होंने टेम्बा बवुमा को डा सिल्वा के हाथों कैच कराया. बवुमा पहली ही गेंद पर आउट हो गए और पहली पारी में दूसरी ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी. क्रिकेट इतिहास में वबुमा एक टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट होने वाले 25वें खिलाड़ी हैं. वहीं कप्तानी के डेब्यू पर ऐसी घटना का शिकार बनने वाले वो मार्क टेलर, राशिद लतीफ और हबीबुल बशर के बाद चौथे कप्तान बने हैं.

कप्तान के तौर पर बवुमा ने टेस्ट में किया डेब्यू

टेस्ट मैच की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाने वाले टेंबा बाउमा साउथ अफ्रीका के तीसरे कप्तान हैं. इससे पहले पहले साल 2016 में एबी डिविलियर्स और साल 2018 में फाफ डु प्लेसी के साथ ऐसा हो चुका है. हालांकि कप्तानी डेब्यू के पहले ही मैच में ऐसी घटना पहली बार साउथ अफ्रीकी कप्तान के साथ घटी है. बवुमा पूरे मुकाबले में सिर्फ 3 गेंद खेल सके. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 212 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने सिर्फ 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा कगिसो रबाडा और डिराल्ड कॉट्जी ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sa vs wi test SA vs WI Temba Bavuma alzarri joseph Anrich Nortje