डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs WI ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला (SA vs WI 2nd ODI) आज खेला जाएगा. पहला मुकाबला बारिश की वजह नहीं खेला जा सका था. दूसरा मुकाबला ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को मात देने वाली साउथ अफ्रीका वनडे में भी जीत हासिल करना चाहेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है. चलिए जानते हैं बफेलो पार्क की पिच कैसी होगी और बल्लेबाजों और गेंदबाजों में से किसी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आज होगी बांग्लादेश और आयरलैंड की टक्कर, जानें भारत में कहां, कैसे और कब से देखें लाइव
बफेलो पार्क पर पहली पारी का औसत स्कोर 198 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन ही रह जाता है. इस मैदान पर बांग्लादेश ने 369 रन का हाई स्कोर खड़ा किया है तो वेस्टइंडीज की टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां 77 में से 53 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए हैं तो 25 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे हैं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां ज्यादातर मैच जीते हैं. ऐसे में शाई होप और टेम्बा बवुमा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डूसन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जॉर्जी, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, सिसंडा मगाला, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रेयान रिकेलटन, लिजाद विलियम्स और वेन पार्नेल.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर और कप्तान), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, यानिक कारिया, शैनन गेब्रियल, ओडियन स्मिथ, रोवमैन पॉवेल और रोस्टन चेस.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.