Rovman Powell ने खेल ही नहीं अपनी इंसानियत से भी जीता दिल, वीडियो में देखें कैसे बच्चे के लिए बन गए सुपरमैन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 27, 2023, 04:56 PM IST

Rovman Powell Save A child SA Vs WI 1ST T20

Rovman Powell Viral Video: रोवमन पॉवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने खेल ही नहीं व्यवहार से भी सबका दिल जीता है. देखें कैसे बचाई बॉलमैन की जान.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 (SA Vs WI 2ND T20) में ग्राउंड पर जमकर रन बरसे. रोवमन पॉवेल और क्विटंन डि कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. पॉवेल ने मैच में फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर हर ओर उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल 4 साल के बच्चे को बचाने के लिए उन्होंने अपनी परवाह नहीं की और इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई. 

बॉलमैन को बचाने के लिए पॉवेल ने किया दिल जीतने वाला काम 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे के दौरान रोवमन पॉवेल बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. बॉलमैन के तौर पर एक 4 साल का बच्चा था और उन्होंने देखा कि बच्चा बॉल की तरफ आ रहा है. ऐसे में डाइव लगाने पर बच्चे के चोटिल होने की आशंका थी तो उन्होंने ऐसा नहीं किया और खुद ग्राउंड के बाहर गिर पड़े. उन्हें थोड़ी चोट भी आई लेकिन फैंस उनके इस व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: NZ Vs SL: क्राइस्टचर्च में जारी रहेगा न्यूजीलैंड की जीत का सिलसिला या श्रीलंका करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच

सोशल मीडिया यूजर्स पॉवेल के इस काम की बहुत तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अच्छे खिलाड़ी होने का यह सबूत है. 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान करेगी क्लीन स्वीप या पाकिस्तान सम्मान बचाने में होगी कामयाब, यहां देखें लाइव घमासान

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस काम की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि शानदार कप्तान और खिलाड़ी होने के साथ उनमें मानवता भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rovman powell sa vs wi t20 series 2023 south africa cricket west indies cricket latest cricket news