SA vs WI 2nd Test: दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की हालत खराब, टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज मिलकर भी नहीं बना सके 50 रन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2023, 05:11 PM IST

sa vs wi 2nd test highlights kyle mayers strikes early south africa vs west indies johannesburg test
 

South Africa vs West Indies 2nd Test: साउथ अफ्रीका की जोहानसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही है और 69 पर 4 विकेट गिर गए हैं.

डीएनए हिंदी: जोहानसबर्ग (Johannesburg Test) में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच दूसरे टेस्ट (SA vs WI 2nd Test) के तीसरे दिन मेजबान टीम की हालत खराब है. प्रोटियाज टीम ने 70 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टेम्बा बवुमा और हेनरी क्लासेन क्रीज पर हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 251 रन बनाए और इस तरह साउथ अफ्रीका को 69 रन की बढ़त मिल गई. साउथ अफ्रीकी की ओर से जेराल्ड कॉट्जी ने 3 विकेट हासिल किए तो हार्मर और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मुल्डर और केशव महाराज ने 1-1 विकेट हासिल किए. 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम खेलेंगे एक दूसरे के खिलाफ, जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया. इसके बाद देखते ही देखते 51 के स्कोर तक 4 विकेट आउट हो गए. रेफर और माइल मायर्स ने टीम को 100 के पार जरूर पहुंचाया लेकिन 103 के स्कोर पर रेफर भी पवेलियन लौट गए. 116 के स्कोर पर काइल मायर्स भी आउट हो गए. इसके बाद जेसन होल्डर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 250 के पार पहुंचाया. होल्डर 81 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. 

मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

पहली पारी के आधार पर 69 रन की बढ़त हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही है. सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. 1 रन बनाकर जॉर्जी भी काइल मायर्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. 32 के स्कोर पर एडेन मार्करम 18 रन बनाकर आउट हो गए. टेम्बा बवुमा ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे. रयान रिकेल्टन भी 10 रन बनाते ही आउट हो गए. अफ्रीका के टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाज मिलकर भी 50 रन नहीं बना सके. फिलहाल अफ्रीका ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है और उनकी कुल बढ़त 170 रन से अधिक की हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sa vs wi test seris 2023 SA vs WI Temba Bavuma kagiso rabada jason holder latest cricket news