SA vs WI 2nd Test: साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत पर वींडिज गेंदबाजों ने फेरा पानी, 70 के भीतर चटका दिए 5 विकेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 09, 2023, 12:59 PM IST

sa vs wi 2nd test west indies comeback in game after south africa great start johannesburg test

SA vs WI 2nd Test: साउथ अफ्रीका के Wanderers Stadium में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वींडिज गेंदबाजों ने टीम की शानदार वापसी कराई है.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (SA vs WI Test Series 2023) के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार वापसी कराई है. प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत शानदार रही और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई. साउथ अफ्रीका ने 250 के आंकड़े को पार कर लिया और उनके सिर्फ 3 विकेट ही गिरे थे. लेकिन इसके बाद वींडिज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और टीम की वापसी करा दी. 

ये भी पढ़ें : KS Bharat ने छोड़ा आसान कैच तो फैंस को आई पंत की याद, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने पारी की शुरुआत की और बिना विकेट गंवाए 50 रन की साझेदारी कर डाली. गुडाकेश मोती ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने एल्गर को 42 के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद एडेन मार्करम के साथ मिलकर टॉनी जॉर्जी ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. मार्करम 200 के कुल स्कोर के पहले मोती का शिकार हुए. 

70 रन के भीतर गंवाए आखिरी 5 विकेट

टॉनी जॉर्जी ने बवुमा के साथ छोटी सी साझेदारी जरूर की लेकिन 250 के स्कोर के पहले कप्तान 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कैरेबियन गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लगातार अंतराल में विकेट हासिल करते रहे. उन्होंने 278 के स्कोर पर जॉर्जी को आउट किया. 311 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए. दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज बल्लेबाजी नाबाद थे. गुडाकेश मोती ने तीन विकेट हासिल किए तो काइल मायर्स ने 2 जबकि जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट हासिल किए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SA vs WI Aiden Markram alzarri joseph jason holder Temba Bavuma