SA Vs WI 3RD T20: वांडर्स में वेस्टइंडीज का होगा वंडर गेम या साउथ अफ्रीका का रहेगा दबदबा, यहां देखें लाइव मैच 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 28, 2023, 09:56 AM IST

SA Vs WI 3RD T20 Live Streaming

SA Vs WI Live Streaming: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला वांडर्स में मंगलवार को है. जानें टीवी या फोन पर कैसे देख पाएंगे मैच.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच (SA Vs WI T20) टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम एंड ग्राउंड में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक है. हाई स्कोरिंग दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक की शतकीय पारी के दम पर जीत दर्ज की थी. भारत में अगर आप घर बैठे इस मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है. 

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का तीसरा मैच कब है? 
SA Vs WI T20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 28 मार्च को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर केदार जाधव के पिता घर से लापता, फोन भी बंद, तलाश में जुटी पुणे पुलिस  

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. 

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के लिए KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, विदेशी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के तीसरे मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं देख सकते हैं. भारत में किसी भी चैनल पर इसका लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है. 

SA Vs WI 3RD T20 Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं? 
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (Fancode) ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.