SA vs WI 3rd T20: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, 22 गेंदों में ठोक दिए 44 रन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 08:24 AM IST

sa vs wi 3rd t20i highlights romario shepherd explosive batting south africa vs west indies alzarri joseph

SA vs WI 3rd T20 Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर वेस्टइंडीज ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.

डीएनए हिंदी: मंगलवार को जोहानेसबर्ग के वांडरस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच टी20 सीरीज (SA vs WI T20 Series 2023) का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाए. 221 रन के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 213 रन बना सकी. इस मैच में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के लिए उस बल्लेबाज ने बनाए जिसे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने 22 गेंदों में 44 रन ठोककर वेस्टइंडीज को 220 जैसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के गेंदबाज फिर ढाएंगे कहर या आज आयरलैंड के बल्लेबाजी मचाएंगे तबाही? 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए. चौथे ओवर में कगिसो रबाडा ने काइल मायर्स और जॉनसन चार्ल्स को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया. 100 के स्कोर के पहले ब्रैंडन किंग भी आउट हो गए. निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. आखिरी के ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 रन ठोककर टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचा दिया. लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

हेनरिक्स की पारी गई बेकार

221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. क्विंटन डिकॉक और रीजा हेनरिक ने टीम को तेज शुरुआत दी. डिकॉक 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राइली रूसो के साथ मिलकर हेनरिक्स ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. टीम ने 10 ओवर में ही 100 के स्कोर को पार कर लिया और सिर्फ 1 विकेट गंवाया था. हालांकि इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रनगति धीमी हो गई और साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.