डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्ट इंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद वेस्ट इंडीज के फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम वापसी करेगी, लेकिन दूसरे टेस्ट में भी टीम के बल्लेबाजों का खस्ता हाल ही नजर आया. सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़ दें तो टीम का कोई भी बल्लेबाज 29 से ज्यादा रन नहीं बना पाया. हालांकि टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने फिर भी इन मुश्किल हालातों में काफी हद तक वेस्ट इंडीज की लाज बचाए रखी.
अकेले डटे रहे होल्डर
81 रनों की इस नाबाद पारी को जेसन होल्डर के करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक कहना गलत नहीं होगा. होल्डर ने सिर्फ 117 गेंदों पर 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 81 रन बनाए. जब वो बल्लेबाजी करने आए तो वेस्ट इंडीज की आधी टीम 100 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी और इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी था. लेकिन होल्डर ने मजबूती से अपना खेल खेला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढ़ाते रहे.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की हालत की खराब, सस्ते में आधी टीम को भेजा पवेलियन
कितने पर सिमटी वेस्ट इंडीज की पारी
वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 10 विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं और इसमें 81 रन होल्डर के तो 14 रन एक्स्ट्रा के हैं. किसी तरह वो अपनी लाज बचा पाई है. होल्डर की शानदार बल्लेबाजी के बाद अगर टीम को मैच में वापसी करनी है तो उसे साउथ अफ्रीका को रन बनाने से रोकना ही होगा.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन, गम में डूबा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.