SA Vs WI: टेस्ट में क्लीन स्वीप के बाद वेस्टइंडीज को वनडे में दो-दो हाथ के लिए साउथ अफ्रीका तैयार, आंकड़ों में देखें कौन भारी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 06:43 PM IST

SA Vs WI Head To Head

South Africa Vs West Indies ODI Stats: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को टेस्ट में 2-0 से मात दी है. वनडे सीरीज के लिए तैयार है. हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज (SA Vs WI ODI) गुरुवार से शुरू हो रही है. इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबानों ने क्लीन स्वीप किया है. तेंबा बावुमा की टीम ने इससे पहले इंग्लैंड को भी वनडे में भी मात दी थी. दोनों ही टीमों के पास कुछ उम्दा पावर हिटर्स हैं और गेंदबाजी में भी अच्छे विकल्प हैं. हेड टू हेड में कौन किस पर भारी रहा है और क्या हैं आंकड़े जानें सब कुछ. 

SA Vs WI Head To Head 
वनडे मुकाबलों की बात करें तो अब तक साउथ अफ्रीका (SA Vs WI ODI) का ही सिक्का चला है. दोनों टीमों का अब तक 62 बार आमना-सामना हुआ है और उसमें साउथ अफ्रीका ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज सिर्फ 15 मैच ही जीत पाई है. 2 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है. दक्षिण अफ्रीका को घर में हराना शाई होप की टीम के लिए मुश्किल होगा. हालांकि वेस्टइंडीज कभी भी बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है. 

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Qualifiers: टॉस से ही होगा फाइनल का टिकट पक्का, जानें पिच के आंकड़े क्या कहते हैं  

लुंगी एन्गिडी और जेसन होल्डर बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 
खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन की बात की जाए तो एडन मार्करम बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. इसके अलावा दूसरे टेस्ट में तेंबा बावुमा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. कई खिलाड़ी निजी प्रदर्शन के लिहाज से बड़े कीर्तिमान छू सकते हैं. लुंगी एन्गिडी ने वनडे में अब तक 71 विकेट लिए हैं और वह इसे 75 के माइलस्टोन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. जेसन होल्डर के वनडे में 153 विकेट हैं और 4 और विकेट लेते ही वह अपने हमवतन मैकलम मार्शल (157) को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने स्विमिंग पूल से शेयर किया वीडियो, कैप्शन में समझाया जिंदगी का सबसे बड़ा फलसफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.