डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका टी20 लीग अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गई है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो आज यानी 10 फरवरी शनिवार को खेला जाएगा. सनराइजर्स और डरबन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे सनराइजर्स ने जीत लिया था. वहीं अब फाइनल में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. एडन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची. टीम ने इससे पहले एसए20 का खिताब अपने नाम ही किया था. अब देखना है कि क्या सनराइजर्स लगातार दूसरी बार खिताब जीत पाता है या केशव महाराज की टीम पहला खिताब जीतती है. आइए जानते हैं कि एसए20 फाइनल की भारत में मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- किन हालात में हैं टीम इंडिया को पहला Under-19 World Cup दिलाने वाले खिलाड़ी?
कब खेला जाएगा SA20 फाइनल मैच?
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच फाइनल मैच 10 फरवरी शनिवार को रात 9 बजे खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा SA20 फाइनल मैच?
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच फाइनल मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
SA20 फाइनल मैच कहां देखें?
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स का सीधा प्रसारण Viacom18 के स्पोर्ट के 18-1 एसडी, स्पोर्ट्स 18-1 एचडी और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर किया जाएगा.
SA20 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच फाइनल मुकाबले की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema एप पर होगी.
डरबन की सुपर जायंट्स की टीम
केशव महाराज (कप्तान), एश्टन एगर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, रिचर्ड ग्लीसन, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, नवीन-उल-हक मुरीद, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, ड्वेन प्रीटोरियस , भानुका राजपक्षे, जॉन-जॉन स्मट्स, जेसन स्मिथ, प्रेनेलन सुब्रायन और रीस टॉपले.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), टॉम एबेल, ओटनील बार्टमैन, टेम्बा बावुमा, लियाम डावसन, सारेल एर्वी, आया गकामाने, साइमन हार्मर, जॉर्डन हरमन, मार्को जानसन, पैट्रिक क्रुगर, डेविड मालन, फरीद मलिक, एडम रॉसिंगटन, कालेब सेलेका, एंडिले सिमेलाने , ट्रिस्टन स्टब्स, बेयर्स स्वानपोएल और डैनियल वॉरॉल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.