श्रीलंका पर जीत के बाद किसे मिला फील्डिंग मेडल? सचिन ने किया ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 03, 2023, 11:57 AM IST

Indian Cricket Team

वानखेड़े में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने बेस्ट फील्डर का ऐलान किया.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया के हर मुकाबले के बाद मेडल सेरेमनी आयोजित की जाती है. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने यह नई प्रथा शुरू की है. मैच के बाद बेस्ट फील्डर की घोषणा होती है और उसे मेडल से नवाजा जाता है. ड्रेसिंग रूम के माहौल के खुशनुमा बनाए रखने के लिए टी दिलीप नए-नए अंदाज में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान करते हैं. वानखेड़े में भारत की श्रीलंका पर 302 रन से विशाल जीत के बाद मेडल सेरेमनी आयोजित की गई. इस बार महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बेस्ट फील्डर का ऐलान किया. सचिन ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं थे. उन्होंने वीडियो के माध्यम से इस खिलाड़ी का नाम लिया.

सचिन ने किसे दिया बेस्ट फील्डर का मेडल?

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट फील्डर के अवार्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को चुना था. जिसमें केएल राहुल, रवींद्र जाडेजा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था. सचिन ने श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर चुना और भारतीय खिलाड़ियों को इसी उर्जा के साथ बेहतर करते रहने के लिए हौसला बढ़ाया. बीसीसीआई ने मेडल सेरेमनी के वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. आप भी देखें.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

श्रेयस अय्यर ने बल्ले से भी मचाया धमाल

अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर श्रेयस ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन ठोक डाले. अपनी पारी में श्रेयस ने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ाए. पिछले कुछ मैचों में फेल रहने के बाद प्लेइंग-XI में श्रेयस की  जगह पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में उन्होंने कुछ हद तक खुद को सुरक्षित कर लिया है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा? जानें कैसे

मैच में क्या हुआ?

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. दूसरी ही गेंद कप्तान रोहित शर्मा चलते बने. शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस (82) की पारियों की बदौलत भारत ने 357 रनों का स्कोर खड़ा किया. फिर तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने श्रीलंका को 55 रन पर ही ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया. जडेजा को भी एक विकेट मिला. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sl cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 Shreyas Iyer