U19 Women’s T20 World Cup: सचिन तेंदुलकर को भरोसा, वर्ल्डकप में इस बार टीम इंडिया करेगी कमाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 13, 2023, 05:42 PM IST

sachin tendulkar backs india to win u19 womens t20 world cup said transform the landscape for womens cricket 

U19 Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी शेफाली वर्मा टीम की कमान संभालेंगी.

डीएनए हिंदी: शनिवार से साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अंडर 19 वूमेंस का पहला टी20 वर्ल्डकप (U19 Women's T20 World Cup 2023) का आयोजन होने जा रहा है. इस टीम में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आपको बता दें कि मेंस क्रिकेट टी20 वर्ल्डकप (Men's T20 World Cup 2007) का पहला संस्करण भी साल 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था. भारतीय टीम की कमान सीनियर टीम की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) संभाल रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. 

PAK vs NZ ODI: 'Babar Azam को सपोर्ट करने वालों को होगी जेल' जानें क्यों हो रहा है Pakistan Playing 11 को लेकर हंगामा

सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय महिला अंडर-19 टीम पहले आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है. सीनियर टीम में ओपनिंग करने वाली खिलाड़ी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं जो शनिवार से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही इस आईसीसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.  तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए एक कॉलम में लिखा, ‘‘मैं कहूंगा कि भारत की महिला टीम में इस बार बेहतरीन टीम में से एक होने की काबिलियत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभागों में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों और कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है.’’ 

16 टीमों के बीच 41 मुकाबलों के बाद होगा चैंपियन का फैसला

टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 41 मैच खेले जाएंगे. तेंदुलकर को लगता है कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट से महिला क्रिकेट स्वरूप ही बदल जाएगी. उन्होंने लिखा, ‘‘अंडर-19 महिला टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है जिससे काफी उम्मीदें हैं. मुझे लगता है कि यह परिदृश्य बदल सकता है क्योंकि एक वैश्विक मंच से युवा महिला क्रिकेटरों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उन्हें अनुभव हासिल होगा.’’ तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘महिला क्रिकेट ने हालांकि काफी प्रगति कर ली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी विकास किया जाना बाकी है. इस समय दुनिया भर में और अधिक मजबूत ग्रासरूट सिस्टम की जरूरत है. हम जितना ‘बेस’ बढ़ाएंगे, उतनी ही ज्यादा प्रतिभा खोज पाएंगे.’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

U19 Women's T20 World Cup u19 cricket world cup Shafali verma sachin tendulkar