Sachin Tendulkar ने मुबंई क्राइम ब्रांच से की शिकायत, जानें क्रिकेट के भगवान को कौन कर रहा परेशान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 13, 2023, 11:43 AM IST

Sachin Tendulkar Files Complaint

Sachin Tendulkar Files Police Complaint: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच से अपनी नाम, फोटो और आवाज के गलत इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने लोगों को फंसाने के लिए विज्ञापन में अपनी आवाज, फोटो और पहचान के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. अब तक यह नहीं पता चला है कि किस कंपनी या विज्ञापन के खिलाफ उन्होंने यह शिकायत की है. बता दें कि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता बनी हुई है और वह अभी भी कई ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट और प्रमोशन करते हैं. 

मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज किया केस 
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में केस दर्ज किया है. इंटरनेट पर जारी विज्ञापन के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गलत तरीके से और बिना अनुमति के उनकी फोटो, पहचान और आवाज के इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

साइबर सेल ने आईपीसी की सेक्शन 426, 465 और 500 के तहत केस दर्ज किया है. सचिन ने फेक विज्ञापन को लेकर और कोई जानकारी साझा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Surya ने जड़ा ऐसा छक्का देखते रह गए सचिन, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

कई ब्रडे ब्रांड का प्रमोशन करते हैं सचिन तेंदुलकर 
बता दें कि सचिन को क्रिकेट से रिटायर हुए 1 दशक हो चुका है लेकिन आज भी पूरी दुनिया में उनकी लोकप्रियता बनी हुई है. वह फिलहाल मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं और इसके अलावा कई बड़े ब्रांड के लिए प्रमोशन और एंडोर्समेंट करते हैं. अभी भी कमाई के मामले में वह कई दिग्गज क्रिकेटरों से आगे ही हैं. यही वजह है कि क्रिकेटर की लोकप्रियता को भुनाने के लिए कई बार कुछ शरारती तत्व उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल भी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: सूर्या ने लूटी महफिल तो राशिद खान की पारी ने जीता दिल, सिर्फ 32 गेंदों पर ऐसे मचाया धमाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sachin tendulkar IPL ipl 2023 Mumbai Indians latest cricket news