डीएनए हिंदी: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 24 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. जब वह खराब फॉर्म से भी गुजर रहे थे तब भी उन्होंने हमेशा संयम बरता और इसके लिए आलोचक भी उनकी तारीफ करते हैं. हालांकि एक मैच ऐसा भी था जिसमें वह सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. सचिन ने खुद उस मैच से जुड़ी यादें शेयर की हैं और बताया कि वह इतने दुखी थे कि ग्राउंड से पवेलियन रोते-रोते गए थे.
Instagram पर शेयर किया वीडियो
मास्टर ब्लास्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'पुणे के पीवाईसी क्लब में हूं. यहां मैंने मुंबई के लिए पहला अंडर-15 का मैच खेला था. ऑलमोस्ट 1986 की बात होगी. मेरे साथ स्कूल के साथी राहुल गणपुले थे और वह मुझसे करीब ढाई साल बड़े थे. उन दिनों मेरी रनिंग इतनी तेज नहीं थी लेकिन वह भागने में बहुत तेज थे. उन्होंने ऑफ ड्राइव शॉट मारा और तीन रन लेने के लिए दबाव बनाया. मेरी रनिंग खराब थी और मैं सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गया था. उस वक्त मैं बहुत रोया था और रोते-रोते पवेलियन गया था.
सचिन ने वीडियो में आगे कहा कि इस ग्राउंड से उनकी स्कूल के दिनों की यादें जुड़ी हैं और यहां आकर वह बहुत इमोशनल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं रोते-रोते पवेलियन गया था. उस वक्त हमारी मुंबई टीम के मैनेजर अब्दुल इस्माइल थे. वासु परांजपे, मिलिंद रेगे जैसे मुंबई के सीनियर प्लेयर्स भी तब वहीं थे. मुझे रोते देखकर सबने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि अभी बहुत मौके मिलेंगे, तुम खूब सारे रन बनाओगे.
यह भी पढ़ें: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहला वनडे, मैच से पहले कप्तान राहुल ने किसकी तारीफ की, जानें
सचिन के भावुक अंदाज पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार
इंस्टाग्राम पर सचिन के इस वीडियो पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि मास्टर ब्लास्टर की क्रिकेट के लिए दीवानगी बचपन से ही थी. सचिन रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह मुंबई इंडियंस की टीम से भी जुड़े हैं.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अक्सर वह अपने साथी खिलाड़ियों को बर्थडे की बधाई देते हैं. पुराने मैच और पुरानी यादों को भी वह शेयर करते रहते हैं. पर्यावरण और दूसरे मुद्दों पर भी सचिन अपनी राय रखते हैं.
यह भी पढ़ें: हेलमेट में फंस जाए बॉल तो कैच होगा? BCCI ने अंपायरों से पूछे ऐसे सवाल कि 140 में से 3 ही हुए पास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.