Sachin Tendulkar vs Eng L: 200 का स्ट्राइक रेट और 24 साल पुराना शॉट, देखने को मिला 'भगवान' का रौद्र रूप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 23, 2022, 05:23 PM IST

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar vintage shots: रिटायर होने के 9 साल बाद भी आज इस खिलाड़ी का गेम वैसा का वैसा है. देखिए वीडियो सचिन के किस रौद्र रूप की हो रही चर्चा

डीएनए हिंदी: सचिन तेंदुलकर को यूं ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है. 49 साल की उम्र में भी तेंदुलकर का बल्ला वैसे ही आग उगल रहा है जैसे पहले उगला करता था. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road safety world series) में इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन ने 200 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 40 रन ठोके. मास्टर ब्लास्टर ने ऐसे कमाल के शॉट लगाए जिसे जिसने भी देखा वो देखता रह गया. सचिन की इस कप्तानी पारी की मदद से इंडिया लीजेंड्स को मैच में 40 रनों की बड़ी जीत मिल सकी.

सचिन इस सीरीज में अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन पिछले मैचों में जब भी वो बल्लेबाजी करने आए अच्छी लय में ही दिखे. सचिन ने इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ पहले ओवर में तो आराम से खेला. लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने रौद्र रूप धारण कर लिया और क्रिस ट्रेम्लेट की धुनाई शुरू कर दी. सचिन ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. सचिन के छक्के और चौके बिलकुल वैसे ही थे, जैसे वो कभी टीम इंडिया के लिए लगाया करते थे.

अफरीदी ने बाबर और रिजवान पर उठाए सवाल, कहा- मैच 15 ओवर में हो जाना था खत्म

उनके ये शॉट्स देख फैंस से रुका नहीं जा रहा है और वो सोशल मीडिया पर लगातार सचिन की इस पारी में लगाए शॉट्स के वीडियो शेयर कर रहे हैं. लोग उनके पुराने शॉट्स के वीडियो शेयर कर रहे हैं और ये बता रहे हैं कि सचिन आज भी जरा सा नहीं बदले हैं और वो रिटायर होने के 9 साल बाद भी पुराने वाले सचिन ही हैं. बहुत से लोगों ने सचिन के छक्के का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो क्रीज के बाहर निकलकर तेज गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगाते देते हैं.

सचिन के फैंस ने पहले और आज में क्या नहीं बदला है, इस बात को साबित करने वाले वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में 1998 वाले सचिन और 2022 वाले सचिन दिख रहे हैं. जो हुबहु वही शॉट खेल रहे हैं जो उन्होंने 24 साल पहले खेला था.

देखें लोगों के रिएक्शन

 

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sachin tendulkar sachin tendulkar batting Road Safety world Series cricket