T20 World Cup 2024 से पहले Sandeep Lamichhane को राहत, रेप केस में नेपाल कोर्ट ने दी क्लीन चिट

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 15, 2024, 06:33 PM IST

संदीप लामिछाने, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नेपाल क्रिकेट टीम को एक खुशखबरी मिली है. संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने रेप केस में क्लीन चिट दे दी है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से नेपाल क्रिकेट टीम को एक खुशखबरी मिली है. टीम के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने रेप केस में क्लीन चिट दे दी है. हालांकि अब संदीप टी20 वर्ल्ड कप के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. साल 2023 की शुरुआत में संदीप को काठमांडू जिला कोर्ट ने यौन उत्पीड़न का दोषी पाकर 8 साल की सजा दी थी. वहीं अब कोर्ट ने संदीप के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. संदीप वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो अब वो टीम से शामिल हो सकते हैं.  

संदीप के क्रिकेट करियर को पहुंचा था काफी नुकसान

साल 2023 में काठमांडू पुलिस ने संदीप के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था. हालांकि उसके बाद से उनके क्रिकेट करियर पर चोट लगना शुरू हो गई थी. वॉरेंट जारी होने के बाद सबसे पहले नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी छीनी गई थी. हालांकि जब वॉरेंट जारी हुआ था, तो संदीप वेस्टइंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह के लिए खेल थे और उस दौरान टीम से उन्हें निकाल दिया गया था. उसके बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि अब संदीप को हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है. 

क्या था पूरा मामला

नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर साल 2022 में एक नाबालिक लड़की ने होटल रूम में रेप करने का मामला दर्ज करवाया था. हालांकि नेपाल कोर्ट ने उन्हें इस केस में दोषी करार दिया था और उन्हें 8 साल की सजा सुनाई थी. तब से लेकर संदीप काफी सुर्खियों में बने थे. लेकिन अब नेपाल हाईकोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट भी दे दी है और सभी केस से बरी कर दिया है. 

क्या वर्ल्ड कप 2024 में खेल पाएंगे संदीप?

आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट बोर्ड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. अब संदीप लामिछाने को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल पाएगी या नहीं. हालांकि संदीप अपनी देश के लिए वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर सकते हैं, क्योंकि उनके बरी होने से इसकी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. आईसीसी के गाइडलाइन के ताहत सभी टीमें अपने स्क्वाड में 25 मई तक बदलाव कर सकती हैं. 


यह भी पढ़ें- हार्दिक के सपोर्ट में आए Gautam Gambhir, मिस्टर 360 को सुनाई खरी-खोटी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.