संजू सैमसन के इस कारनामे के बाद ईशान किशन के लिए लोगों को क्यों लग रहा है इतना बुरा, जानें क्या है मामला

Subhesh Sharma | Updated:Jul 23, 2022, 02:34 PM IST

Sanju Samson wicket keeping saves match for india

टीम इंडिया के लिए सुपर हीरो बनकर उभरे संजू सैमसन की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. साथ ही साथ ईशान किशन के लिए भी लोगों को बुरा लग रहा है. कल के मैच के बाद ऐसा क्या हुआ जो जनता की इस तरह की राय सामने आ रही है. आइए जानते हैं-

डीएनए हिंदी: क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है. यहां आखिरी गेंद पर भी कुछ भी हो सकता है और हारती हुई दिख रही टीम भी अचानक से बाजी से मार सकती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में. इस मैच में शिखर धवन, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन सही मायनों में मैच के असल हीरो विकेटकीपर संजू सैमसन ही रहे. जिन्होंने ऐन मौके पर टीम के लिए चार रन बचाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. संजू की इस शानदार विकेटकीपिंग के लिए लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं सैमसन के खेल से खुश लोग क्या कुछ कह रहे हैं...

संजू सैमसन किसी भी मैच में खेलें ज्यादातर तक उनपर से कैमरा हटा पाना आसान नहीं है. यही वजह है कि सैमसन से जुड़ी जब भी कोई बात आती है तो तुरंत ही लोग उसके बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा करना शुरू कर देते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ. मैच के आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए 15 रन चाहिए थे. सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने वाइड फेंकी और छोटी मोटी वाइड नहीं लेग स्टंप से कोसों दूर फेंकी. एक पल को तो लगा कि सिराज की ये वाइड वेस्ट इंडीज को चार रन देकर जाएगी. लेकिन विकेट के पीछे खड़े सैमसन ने ऐसा होने नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें- Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं

सुपर हीरो सैमसन

सैमसन ने अपने उल्टे हाथ की ओर किसी सुपर हीरो की तरह हवा में डाइव लगाई और गेंद को रोक लिया. जहां चार रन जाने वाले थे वहां सिर्फ एक रन गया और साथ ही लय में दिख रहे अकील हुसैन भी ऑफ स्ट्राइक हो गए. इसके बाद  रोमारियो शेफर्ड स्ट्राइक पर आए, जिन्हें सिराज ने विनिंग रन नहीं बनाने दिए. 

अगर संजू इस गेंद को नहीं रोकते तो मैच शायद भारत की झोली से फिसल जाता. खुद गेंदबाज सिराज भी सैमसन के लिए तालियां बजाते दिखे. वहीं संजू सैमसन को पसंद करने वाले लोगों ने ट्विटर पर उनकी बढ़ चढ़कर तारीफ करना शुरू कर दी. यही वजह है कि #SanjuSamson ट्रेंड भी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- Ind vs WI: शतक से चूके Shikhar Dhawan लेकिन रोहित और युवराज सिंह को इस मामले में छोड़ा पीछे

देखिए क्या है लोगों का कहना...

एक यूजर ने बीसीसीआई से अपील की कि संजू सैमसन जैसे टेलेंट को बर्बाद ना करें. जब कि एक अन्य यूजर ने कहा कि फ्लाइंग संजू ने भारत के लिए मैच बचा लिया. 
 

वहीं कुछ लोग इसपर भी मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि संजू की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद हमें ईशान किशन के लिए बुरा लग रहा है.

तारीफों के साथ लोग मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.

SANJU SAMSON ishan kishan India vs West Indies