डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मॉन्गानुई के बेय ओवल में खेले जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया की आज की प्लेइंग 11 में न संजु सैमसन (Sanju Samson) का नाम था और न ही शुभमन गिल का. 28 साल के हो चुके संजु ने भारत के लिए सिर्फ 16 टी20 मुकाबले खेले हैं और 296 रन बना सके हैं. हालांकि उन्होंने पिछले IPL में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम Rajasthan Royals को फाइनल तक भी ले गए थे.
IND vs NZ 2nd T20I: Rishabh Pant ने बना डाला T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड, MS Dhoni और धवन भी शामिल
दूसरे टी20 मुकाबले में संजु सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल न किए जाने से भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का गुस्सा फुट पड़ा. इसके बाद जब पंत 13 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए तो उन्होंने पंत की क्लास लगा दी और कप्तान के साथ कोच पर भी निशाना साधा.
आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सूर्यकुमार यादव के नाबाद 111 रन की बदौलत 191 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हैट्रिक लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.