CWG 2022: संकेत महादेव सरगर ने जीता देश का दिल, नम आंखों से बताया क्यों नहीं आया गोल्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 30, 2022, 05:28 PM IST

संकेत महादेव ने जीता दिल

Commonwealth Games 2022: संकेत महादेव सरगर ने ना सिर्फ मेडल जीता बल्कि पूरे देश का दिल भी जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमामबड़े सेलिब्रिटीज ने इस खास एथलीट की जमकर तारीफ की है.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का खाता खुल गया है और वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने देश के लिए ये कारनामा किया है. संकेत ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने पुरुष वेटलिफ्टिंग (55Kg) में पदक जीता है. पूरा देश संकेत की कामयाबी का जश्न मना रहा है. लेकिन मेडल जीतने वाले संकेत की आंखें जीत के बाद भी नम हैं. संकेत ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन ऐन मौके पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

संकेत और गोल्ड मेडल की राह में रोड़ा बनीं उनकी इंजरी ने इस बेहतरीन एथलीट की आंखों में आंसू ला दिए. नम आंखों के साथ संकेत ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं ये मेडल देश को आजादी दिलाने वाले हीरो को समर्पित करूंगा. उन्होंने कहा, 'मेरी आंख में आंसू थे कि मैं गोल्ड नहीं ला पाया. मैंने इसके लिए पांच साल मेहनत की थी. सांगली गांव की जिंदगी बदल जाएगी. पापा को देखता था तो लगता था कि जिंदगी बदलनी है. गोल्ड नहीं ला पाया इससे निराश हूं.'

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: कौन हैं संकेत महादेव सरगर, जिन्होंने भारत को दिलाया CWG 2022 में पहला पदक

नहीं मानी हार

संकेत देश के असली हीरो हैं. देश को गोल्ड दिलाने के लिए उन्होंने इंजरी होने के बाद भी एक और प्रयास किया. चोट लगने के बाद उनके कोच ने भी उन्हें लिफ्ट करने से मना किया और कहा कि लिफ्ट छोड़ दो. लेकिन संकेत ने कहा कि मुझे जाना है. सोशल मीडिया पर इंजरी के साथ मेडल लेते हुए कि उनकी फोटो भी खूब सुर्खियां बटौर रही है.

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक संकेत की जमकर तारीफ कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी खूब तारीफ की. साथ ही पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों और मंत्रियों ने भी संकेत की तारीफ में ट्ववीट किया. संकेत के जज्बे को सलाम कर रहे लोग देखिए क्या कुछ कह रहे हैं...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sanket mahadev CWG cwg 2022 2022 commonwealth games