भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान का हाल ही में कार एक्सीडेंट हो हुआ था और वो इस दर्घटना में घायल भी हो गए थे. हालांकि इसके बाद वो इर्रानी कप 2024 से बाहर हो गए हैं. इस बीच मुशीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की भी तारीफ की और धन्यवाद किया है. आइए जानते हैं कि मुशीर ने अपनी हेल्थ पर क्या कहा है.
मुशीर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं इस नए जीवन के लिए अपने मालिक का शुक्रिया अदा करता हूं. इसके अलावा मैं अपने चहने वाले और सभी सगे-संबंधियों का भी शुक्रिया करता हूं. उन सभी ने मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है. हालांकि मेरा ख्याल रखने के लिए MCA और BCCI का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि जो मुझे मिला है उसका शुक्रिया अदा करना है बाकी जो नहीं मिला उसके लिए सब्र करना है. मैं और मेरे पिता भी स्वस्थ है.'
बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया है कि उनकी एक मेडिकल टीम मुशीर की हेल्थ का ध्यान रख रही है. जैसे ही मुशीर सफर के लिए तैयार हो जाते हैं, तो उन्हें मुंबई लाया जाएगा. हालांकि मुशीर के गर्दन में चोट लगी है और आप वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने गेल का पट्टा पहना हुआ है. हालांकि गर्दन में चोट लगने की वजह से वो 3 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे.
इस दिन हुआ था एक्सीडेंट
गौरतलब है कि मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान लखनऊ जा रहे थे, जहां इर्रानी कप 2024 खेला जाना है. मुशीर ने मुंबई टीम के साथ यात्रा नहीं की और अकेले जाने का फैसला किया था. ऐसे में पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर गाड़ी डिवाइडर टकरा गई थी. उनकी गाड़ी भी पूरी पलट गई थी. हालांकि मुशीर और उनके पिता को गंभीर चोटें नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- 'RCB सिर्फ Virat Kohli को रिटेन करेगी और अन्य प्लेयर्स को रिलीज कर देगी' पूर्व दिग्गज ने अपने दावे से चौंकाया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.