SAW vs WIW: साउथ अफ्रीका की सिर्फ दो बल्लेबाजों ने निकाला वेस्टइंडीज का दम, अब भारत से होगी खिताबी भिड़ंत

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jan 25, 2023, 10:24 PM IST

saw vs wiw womens t20i tri series 2023 south africa womens beat west indies by 10 wickets face india in final 

Women's T20I Tri-Series South Africa: वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार करारी शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में तीन देशों के बीच खेली जा रही वूमेंस ट्राई सीरीज (Women's T20I Tri Series 2023) के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका (India W vs South Africa W) ने जगह बना ली है. बुधवार को ईस्ट लंदन के बुफेलो पार्क में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज (South Africa W vs West Indies W) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 97 रन बना सकी. 98 रन के लक्ष्य को अफ्रीकी महिला टीम ने बिना विकेट गंवाए 14वें ओवर में हासिल कर लिया. अब फाइनल में उनका सामना भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) से होगा, जो 2 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. 

वर्ल्डकप का बदला लेगी जिम्बाब्वे कहीं फिर न कर दे उलटफेर, ब्रेथवेट की सांसें थमी, संभलकर होगा खेलना

वेस्टइंडीज की कप्तान बेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सालामी बल्लेबाज रशाडा विलियम्स 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कैंपबेल, ग्रिममोंड और ब्रिटनी कूपर भी जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गईं और देखते देखते वेस्टइंडीज ने 29 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान हेले मैथ्यूज और शबिका गजनबी ने पारी संभाली और टीम को 90 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज रनगित को बढ़ा नहीं सकीं. 20वें ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गईं और टीम सिर्फ 97 रन बना सकी. 

98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी बल्लेबजों ने काफी तेज शुरुआत की. पहले 6 ओवर में टीम ने 36 रन जोड़ लिए लेकिन कोई नुकसान नहीं होने दिया. इसके बाद दोनों ने चौकों की बारिश करते हुए 14वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. वेस्टइंडीज की कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सकीं. लौरा वॉल्वार्ट 42 और तजमिन ब्रिट्स 50 रन बनाकर नाबाद रहीं. वेस्टइंडीज तीनों मुकाबले गंवाने की वजह से फाइनल की रेस से बाहर हो गई. साउथ अफ्रीका ने 3 में से दो मैच जीते, जबकि भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.