डीएनए हिंदी: फुटबॉल के प्रतिष्ठित सम्मान बैलन डिओर (Ballon d'Or) के 7 बार के विजेता लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इस साल नॉमिनेट नहीं किए गए हैं. 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामांकित 30 खिलाड़ियों में स्टार फुटबॉलर शामिल नहीं है. फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में अब तक उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है. यही वजह है कि उन्हें नॉमिनेट नहीं किया गया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस बार भी नॉमिनेट किया गया है.
सबसे ज्यादा बार मेसी ने जीता है यह अवॉर्ड
मेसी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था. साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया था. इस बार ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी शीर्ष 30 में जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि मेसी को लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने पर कुछ फैंस नारजगी जाहिर कर रहे हैं.
मेसी के नाम अब तक सबसे ज्यादा बार बलोन डिओर जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 7 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. मेसी के चिर प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक 5 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस बार अगर वह अवॉर्ड जीत जाते हैं तो मेसी का रिकॉर्ड तोड़ने के और भी करीब पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने घर में फहराया तिरंगा, रोहित शर्मा ने बदली डीपी, क्रिकेटर्स यूं मना रहे आजादी का अमृत महोत्सव
इन खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट: ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड, करीम बेंजेमा, जोआओ कैंसेलो, कासेमिरो, थिबॉट कर्टोइस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, केविन डी ब्रुने, लुइस डियाज़, फैबिन्हो, फिल फोडेन, एर्लिंग हैलैंड, सेबेस्टियन हॉलर, हैरी केन, जोशुआ किमिच, राफेल लियो, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, रियाद महरेज़, माइक मेगनन, सदियो माने, किलियन एम्बाप्पे, लुका मोड्रिक, क्रिस्टोफर नकुंकू, डार्विन नुनेज़, एंटोनियो रुडिगर, मोहम्मद सलाह, बर्नार्डो सिल्वा, सोन ह्युंग-मिन, वर्जिल वैन डिजक, विनीसियस जूनियर, दुसान व्लाहोविक.
नॉमिनेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लिश क्लब लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी, स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के हैं. इन तीनों क्लब के सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: रॉस टेलर का सनसनीखेज आरोप, '0 पर आउट होने पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने लगाए थे थप्पड़'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.