डीएनए हिंदी: शनिवार को वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप (Under 19 Women's T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) के नाबाद 92 रन और कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के 16 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा. भारत के लिए शेफाली और सेहरावत ने सात ओवर में 77 रन ठोक दिए.
आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, तिरुवनंतपुरम में बड़ा रिकॉर्ड करेगी अपने नाम
भारत के लिए 51 टी20 खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखीं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट लगाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुईं. इससे पहले शेफाली का आक्रामक रूप दुनिया ने तब देखा जब पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आई नीनी के सभी गेंदों को उन्होंने सीमा रेखा के पार पहुंचाया. उन्होंने पहली 5 गेंदों पर पांच चौके और फिर आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में उन्होंने कुल 26 रन बटोरे.
दूसरी ओर शेफाली के साथ ओपनिंग करने आई सेहरावत ने 57 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाए. उन्होंने 21 गेंद बाकी रहते भारत को जीत तक पहुंचाया. शेफाली ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन लौरेंस ने 44 गेंद में 61 और इलांड्री जांसे वान रेंसबर्ग ने 13 गेंद में 23 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 166 रन बनाए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.