IPL फ्रेंचाइजी की टीमों के खिलाफ पहली बार खेलेगा कोई पाकिस्तानी, Shaheen Afridi को Desert Vipers ने खरीदा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 14, 2023, 04:58 PM IST

Shaheen Afridi has joined Desert Vipers for the second season of ILT20 will play against ipl franchise 

International League T20 में डिजर्स वाइपर्स ही एक ऐसी टीम है, जिसका ऑनर कोई भारतीय नहीं है. इस टीम ने तीन साल के लिए शाहीन के साथ करार किया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय यकीनन दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्हें ILT20 के दूसरे सीजन के लिए डेजर्ट वाइपर ने अपनी टीम में शामिल किए है. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज तीन साल तक इस टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. आपको बता दें कि लीग का दूसरा संस्करण 13 जनवरी 2024 को शुरू होने वाला है. अफरीदी इस समय शानदार फॉर्म में और नई गेंद से स्विंग करने कला में वह काफी माहीर हैं. पॉवरप्ले ओवर में वह किसी भी पिच पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. शाहीन फिलहाल लंका प्रीमियर लीग खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप से पहले इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, सिर्फ 69 वनडे में देश का किया प्रतिनिधित्व

23 साल के अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 36 वनडे और 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचे खेले हैं. उन्होंने कुल 239 विकेट हासिल किया है. सबसे खास बात यह है कि वह इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें ILT20 के लिए फ्रेंचाइजी ने खरीदा है. इसी फ्रेंचाइजी ने पिछले साल कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को साइन करने का प्रयास किया था लेकिन कई कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं सका था. 

ILT20 में 5 टीमें IPL फ्रेंचाइजी की

सबसे बड़ा कारण ये भी था कि इस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग की 5 फ्रेंचाइजी टीमें हैं और कुल 6 टीमें इल लीग में खेल रही हैं. ऐसे में एक ही टीम है जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खरीद सकती है. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को एनओसी देने से से इनकार कर दिया था. छह टीमों की लीग में अन्य पांच फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को साइन नहीं किया और न ही करेंगी. जब तक भारत और पाकिस्तान का मुद्दा नहीं सुलझ जाता. 

ये भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका का एशिया कप में रहा है दबदबा, पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक

वाइपर्स के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने कहा, "शाहीन निस्संदेह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने न केवल पाकिस्तान क्रिकेट पर बल्कि हाल के दिनों में जिस भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है, उस पर महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है. एक तेज गेंदबाज के रूप में उनके स्किल्स ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया है और उनके असाधारण स्किल निस्संदेह डेजर्ट वाइपर के मूल्य को आगे बढ़ाएंगे. हम उनके जैसे खिलाड़ी को पाकर खुश हैं, जिसे दुनिया में बहुत सम्मानित किया जाता है. 

इस दौरान अफरीदी भी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, "मैं डेजर्ट वाइपर्स का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं. मैंने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की काफी संख्या देखी है और मुझे उम्मीद है कि वे अगले आईएलटी20 के दौरान पूरे दिल से हमारी टीम का समर्थन करेंगे."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.