Pak vs Eng T20: Shaheen Afridi ने बाबर और रिजवान पर उठाए सवाल, कहा- मैच 15 ओवर में हो जाना था खत्म

विवेक कुमार सिंह | Updated:Sep 23, 2022, 05:14 PM IST

Pak vs Eng t20i Shaheen Afridi on babar Azam

Pak vs Eng T20I: कराची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 200 के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया.

डीएनए हिंदी: गुरुवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इतिहास रच दिया. दूसरे टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने ही 200 के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये पाकिस्तान का टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ हाई स्कोर भी है. आपको बता दें कि पहले मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेट से शिकस्त दी थी. 

दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के 200 के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. बाबर आजम टी20 में दो शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए. इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार पारी खेली और 51 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक पोस्ट के जरिए आलोचकों की चुटकी ली.

दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है नागपुर की पिच, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे थे. उन्होंने इस मैच में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड नाबाद दोहरा शतक जमाया और पाकिस्तान को बिना किसी नुकसान के जीत दिला दी. इससे पहले पाकिस्तान के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विश्व कप में भारत के खिलाफ 10 विकेट से टीम को जीत दिलाई थी. 

आलोचकों की चुटकी लेते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे लगता है कि कप्तान से छुटकारा पाने का समय आ गया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इतने मतलबी खिलाड़ी हैं, अगर सही से खेलते तो मैच 15 ओवर में मैच खत्म हो जाना चाहिए था. ये आखिरी ओवर तक ले गए. आइए इसको लेकर क्यों न एक आंदोलन की शुरुआत की जाए? इस अद्भुत पाकिस्तानी टीम पर गर्व है.”

IND vs AUS 2nd T20I weather report: रद्द हो सकता है आज का मुकाबला! जानें नागपुर स्टेडियम के मौसम का ताजा हाल

शाहीन अफरीदी चोट की वजह से एशिया कप 2022 में नहीं खेल सके थे और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर हैं. हालांकि ICC T20 World Cup 2022 से पहले उनके फिट होने की संभावना है. उन्हें पाकिस्तान की विश्वकप की टीम में भी शामिल किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PAk vs ENg t20 babar azam mohammad rizwan Shaheen Shah Afridi latest cricket news