T20 World Cup 2022: Shaheen Shah Afridi को इस हाल में देख लगेगा दिल से बुरा, फफक-फफक के रोए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 13, 2022, 07:57 PM IST

Shaheen Shah Afridi t20 world cup 2022 Eng vs Pak

Shaheen Afridi T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने फाइनल के अपने पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ पूरे पाकिस्तान की आंखें नम हो गई होंगी. इस टीम ने जिस जब्जे के साथ वापसी की और शुरू के दो मुकाबले हारने का बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई, वह काबिल-ए-तारीफ थी. टीम का सेमीफाइनल में भी दबदबा जारी रहा और न्यूजीलैंड को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बना ली. हालांकि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और सिर्फ 137 रन का स्कोर खड़ा कर पाए. 

T20 World Cup final: इन दो खिलाड़ियों के सामने पाकिस्तान की एक न चली, इंग्लैंड बना दूसरी बार विश्व चैंपियन

138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत को शाहीन अफरीदी ने खराब कर दिया और पहले ही ओवर में उन्होंने एलेक्स हेल्स को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. हेल्स ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दिला दिया. इसके बाद शाहीन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांध कर रखा और खुल कर शॉट नहीं खेलने दिए. उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे और एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद डालने के बाद वह चोटिल हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

शाहीन की गेंदबाजी की कमी बाद में पाकिस्तान को खूब खली, जब इंग्लैंड क बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेलना शुरू किया. इंग्लैंड ने 6 गेंद पहले ही 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली और 52 रन बनाकर इंग्लैंड को खिताब दिला दिया. पाकिस्तान ने बाबर आजम के 32, शान मसूद के 38 और शादाब खान के 20 रन की बदौलत 137 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसके बाद शाहीन अपने आंसू नहीं रोक पाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shaheen Shah Afridi T20 World Cup 2022 icc men's t20 world cup latest cricket news pak vs eng