Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी को मिला बड़ा पद, बाबर आजम से छीन दामाद शाहीन को देंगे कप्तानी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2022, 07:30 PM IST

shahid afridi pcb chief selector 

Shahid Afridi PCB Interim Chief Selector: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान चयन समिति का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में इन दिनों जमकर उठा-पटक चल रहा है. इंग्लैंड के हाथों घर में ही 3-0 की शर्मनाक हार के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कप्तान का प्रदर्शन सवालों के घेरे में हैं. पीसीबी चीफ बदलने के बाद अब पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता चुना गया है. अफरीदी भारत के खिलाफ तल्ख बयान देने की वजह से भी कई बार चर्चा में रहे हैं. अब उनके मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाबर आजम की कप्तानी जाएगी और पूर्व क्रिकेटर अपने दामाद शाहीन अफरीदी को यह जिम्मेदारी देंगे. 

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के लिए टीम चुनेगी कमेटी 
यह समिति फिलहाल न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ Series) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी. न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट और वनडे मुकाबलों की सीरीज है. दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए समिति जल्द टीम का ऐलान कर सकती है. शाहिद अफरीदी के साथ समिति में पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिखार अहमद और हारून रशीद शामिल हैं. नजम सेठी की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के भी हारून और अफरीदी सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: 1 रन बना आउट हुए विराट कोहली स्पिन बॉल पर फिर खा गए गच्चा, मुश्किल में टीम इंडिया  

Babar Azam की होगी कप्तानी से छुट्टी 
बाबर आजम पिछले कुछ वक्त से अपनी कप्तानी और फॉर्म दोनों की वजह से आलोचना झेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में पहले एशिया कप में हार मिली, फिर इंग्लैंड ने घर में 7 टी20 मैचों की सीरीज में मात दी और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पाकिस्तान की टीम को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा. अब इंग्लैंड ने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. लगातार हार की वजह से बाबर आजम पर कप्तानी छोड़ने का भी दबाव है. शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी उनकी कप्तानी की आलोचना भी कर चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया में गाहे-बगाहे शाहीन अफरीदी या मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने की चर्चा होती रहती है. अब देखना है कि शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति क्या फैसला लेती है.

यह भी पढ़ें: सैम करन की डील से क्या है आकाश अंबानी का लेना देना? वीडियो में देख समझ जाएंगे खेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shahid Afridi Shaheen afridi pakistan cricket babar azam